लाड़ली लक्ष्मी उत्सव तहत कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 07 मई। मप्र शासन निर्देशानुसार जिला प्रशासन (महिला एवं बाल विकास विभाग) जिला भिण्ड अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 11 मई तक जिले में किया जा रहा है। जिसमें उत्सव के दौरान पंजीकृत लाड़ली बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लाड़ली बेटियों के समग्र विकास की दिशा में शनिवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभागार में कैरियर काउंसलिंग संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों के रूप में लाड़ली बालिकाओं एवं स्वीडन में विद्यार्थी शुभानजी भदौरिया यूएसए में विद्यार्थी तनिष्का पाण्डेय ने भाग लिया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा जैन, एमएलबी प्राचार्या स्नेहलता भदौरिया, परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा मिश्रा आदि उपस्थिति हुए।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संघ लोकसेवा आयोग, राज्य लोकसेवा आयोग, मेडिकल, इंजीनरिंग एवं स्पोर्ट आदि क्षेत्रों में केरियर बनाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा कैरियर बनाने के संबंध में किए गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। साथ ही मेहगांव परियोजना स्तर पर एसआरएफ कंपनी द्वारा आज चलित कंप्यूटर लैब में प्रशिक्षण दिया गया। आठ मई को जिला स्तर/ शहरी निकाय स्तर/ ग्राम पंचायत/ आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर आयोजित होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कार्यकताओं/ सहायिकाओं द्वारा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं व उनके अभिभावकों तथा समुदाय के अन्य लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रत किया गया। स्थानीय स्थलों पर शाम 6:30 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का बेवकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाऐगा।