शहर के विकास को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
भिण्ड, 17 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सर्किट हाउस के सामने शहीद पार्क, एमजेएस खेल मैदान एवं जिम, मीरा कॉलोनी में मुक्तिधाम, गौरी सरोवर, बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौरान सहायक कलेक्टर केवी विवेक, सहायक यंत्री नगर पालिका दीपक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सर्किट हाउस के सामने बने शहीद पार्क की मरम्मत कर पार्क में ओपन जिम, साइकलिंग ट्रैक बनाए जाने के संबंध में चर्चा की। साथ ही सहायक कलेक्टर केवी विवेक एवं सहायक यंत्री नगर पालिका दीपक अग्रवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एमजेएस खेल मैदान एवं जिम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही खेल मैदान एवं जिम की मरम्मत करने, पीने के पानी की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। जिससे मैदान में खेलने और रनिंग करने आने वाले युवाओं को कोई परेशानी न हो और युवाओं को रनिंग के बाद कहीं दूर जिम करने नहीं जाना पड़े।
कलेक्टर ने मीरा कॉलोनी में बने मुक्तिधाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही शव दाह हेतु नऐ चबूतरे तैयार करने एवं मुक्तिधाम में साफ-सफाई कराने के भी निर्देश संबंधित को दिए। कलेक्टर गौरी सरोवर का निरीक्षण कर निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की स्थिति को जाना। उन्होंने गौरी सरोवर पर बंद पड़े पुराने पुल की मरम्मत कर गौरी सरोवर के चारों तरफ वॉकिंग ट्रैक बनाने एवं गौरी सरोवर पर कालेश्वर मन्दिर के बगल से खाली पड़ी जगह पर पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टैंड पर बने प्रतीक्षालय एवं रेन बसेरा का निरीक्षण किया। साथ ही आवागमन कर रहे आमजन के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु पाइप लाइन और वॉटर आरओ सिस्टम लगाने एवं सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित को दिए।