भयभीत प्राभारी मंत्री ने कांग्रेस का ज्ञापन लेने से किया मना

नाराज कांग्रेसियों ने मुर्दाबाद के लगाए नारे, परेड चौराहे पर फूंका पुतला

भिण्ड, 15 जुलाई। भिण्ड जिले में प्राभारी मंत्री के रूप में पहली बार आए प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत का नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन लेने के लिए समय न देने पर पुतला फूंका और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा कि प्राभारी मंत्री भयभीत हैं जो जनता कि समस्याओं तक सुनने का समय नहीं दे रहे हैं। हम गांधीवादी तरीके से ज्ञापन के माध्यम से जनता की समस्या पहुंचाना चाहते थे। वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब विपक्ष से मंत्री डरकर भाग रहे हैं। उन्हें जनता की नहीं कुर्सी की चिंता है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि मंत्री जी को जनता की समस्याओं की नहीं अपने स्वागत की चिंता है। उनका दौरा माफियाओं के साथ गठबंधन करने के लिए हुआ हो, ऐसा प्रतीत हो रहा है। इसलिए वो विपक्ष का सामना नहीं कर पा रहे हैं।

बार-बार झूंठी खबरें भेजते रहे

कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज और उपाध्यक्ष रामहर्ष सिंह कुशवाह ने बताया प्रशासन भिण्ड सर्किट हाउस में दो बजे का समय दिया था, फिर कहने लगे जिला पंचायत में ज्ञापन लेंगे, फिर सर्किट हाउस के बाहर और बाद में भिण्ड कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन लेने भेजा।

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर था ज्ञापन

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल के नेतृत्व में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने भिण्ड जिले की जनता की तरफ से ज्ञापन तैयार किया था। जिसमे प्रमुख रूप से कोरोना से हुई मृतकों की संख्या का खुलासा कर उनको चार लाखा का मुआवजा राशि देने, जिले में अघोषित बिजली कटौती एवं एवरेज बिल बंद करने, भिण्ड जिले के मेहगांव और गोहद तहसील में पीने के पानी की समस्या दूर करने, भिण्ड शहर में ध्वस्त सीवर लाइन, खुदी सड़कों को तुरंत दुरुस्त करने, चौक नालों की सफाई, पीडीएस वितरण में भ्रष्टाचार हो रहा है, पांच माह का राशन गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वालो को केवल दो माह का ही वितरण हुआ है, जिले में राजस्व न्यायालय में अधिकारियों द्वारा समय न देना, जिससे व्यवस्था चौपट हो गई है, मप्र में देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल डीजल मिल रहा है, इसलिए टेक्स कम कर जनता को राहत देने, जिलेभर में धरने पर बैठी, आशा, ऊषा कार्यकर्ता, एव स्टाफ नर्सों की मांगों को सहानुभूति पूर्वक माना जाए, प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को डीए की बकाया किस्त केन्द्र की तरह जारी करने आदि की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। धरना कार्यक्रम में रामहरि शर्मा, राधेश्याम शर्मा, रामहर्ष कुशवाह, वीरेन्द्र यादव, रेखा भादौरिया, महेश जाटव, अनिल भारद्वाज, गोविन्द शाक्य, नीलम भादौरिया, चन्द्रपाल परिहार आदि नेता शामिल थे।

पुतला दहन में ये रहे शामिल

भिण्ड के परेड चौराहे पर प्राभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत का पुतला दहन जब किया गया तब पास ही में बद्रीप्रसाद की बगिया में उनका कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय 3:15 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, रामहर्ष सिंह कुशवाह, रामहरि शर्मा, सेवादल अध्यक्ष संदीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री का पुतला दहन किया। जिसमें प्रमुख रूप से राहुल कुशवाह, विवेक पचौरी, दर्शन तोमर, अशोक गुप्ता, अंकित तोमर, दीपचंद्र तिवारी, संजय यादव, सोहन तिवारी, राजू लोधी आदि शामिल थे।