अभा निबंध प्रतियोगिता में दिपाली, प्रद्युम्न, दीक्षा और सपना ने प्रांत में मिला प्रथम स्थान

भोपाल, 28 अप्रैल। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान (कुरुक्षेत्र हरियाणा) द्वारा संचालित प्रतिवर्ष निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। मध्य भारत प्रांत में शिशु वर्ग में दिपाली बामने कक्षा पांचवी सरस्वती शिशु मन्दिर मसनगांव जिला हरदा, बाल वर्ग में प्रद्युम्न अहिरवार कक्षा आठवी पांचोरा-रामपुर जिला गुना, किशोर वर्ग में दीक्षा राय कक्षा नौवी विद्यालय मटकुली जिला नर्मदापुरम तथा तरुण वर्ग में सपना सिंघल कक्षा 11वीं सरस्वती शिशु मन्दिर कजलास जिला सीहोर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय ग्राम जिला और मध्य भारत प्रांत का नाम रोशन किया। इनकी सफलता प्राप्ति से दूसरे भैया बहिनों को प्रेरणा मिलेगी। इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय परिवार, जिला एवं प्रांतीय समिति ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।