मलेरिया टीम ने वार्ड 36 में लार्वा को किया नष्ट

विश्व मलेरिया दिवस पर सभी ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 25 अप्रैल। विश्व मलेरिया दिवस पर जिला मलेरिया अधिकारी भिण्ड डॉ. डीके शर्मा के नेतृत्व में सभी ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात जिला मलेरिया टीम द्वारा वार्ड क्र.36 गोविन्द नगर भिण्ड में जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एंटी लार्वा सर्वे कार्य किया गया। जहां पानी से भरे गड्डों में टेमोफास दवा डालकर लार्वा को नष्ट किया। वार्ड में निवास कर रहे लोकेश ओझा समरत मिश्रा व बुधेलाल त्रिपाठी के यहां पानी से भरे कंटेनर में लार्वा मिला, जिसमें टेमोफास दवा डालकर लार्वा को नष्ट कर खाली कराया गया। इस अवसर पर मलेरिया टीम के कर्मचारी-नीरज त्यागी उदयवीर सिंह चन्द्रभान सिंह यादव उपस्थित रहे।