भिण्ड, 25 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं सक्रिय छात्र नेता अमन भारद्वाज ने सेल्फी विथ सकोरा अभियान के तहत कई स्थान पर सकोरे और पक्षियों के लिए दाना-पानी रखकर जागरूक कर कहा कि पर्यावरण के लिए पक्षियों के लिए जल आवश्यक है।
भारद्वाज ने कहा कि गीष्म ऋतु में लाखों बेजुबां पक्षी तड़प कर अपने प्राण त्याग देते हैं, यह पर्यावरण के लिए खतरा है, ऐसे में पर्यावरण की रक्षा साथ ही पर्यावरण का संतुलन रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। पानी पिलाओ पक्षियों को बचाओ, ऐसे में कोई भी पक्षी प्यास से न मरे, इसके अपने-अपने घर एवं घरों के बाहर सकोरा अवश्य रखें। पक्षियों को पानी पिलाओ मानवता का फर्ज निभाओ संकल्प लें। इस गरम तापमान में बेजुबां की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसीप्रकार छात्र नेता भारद्वाज ने सभी से निवेदन कर आग्रह किया कि सभी अपने घरों या घरों के आस-पास सकोरा अवश्य टांगे, मानवता का परिचय देते हुए बेजुबां पक्षियों की रक्षा एवं सुरक्षा करना नैतिक जिम्मेदारी है।