भिण्ड, 25 अप्रैल। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में वर्षों से बंद पड़े केपेटिव पावर प्लांट से कबाड़ी हर रोज मशीनरी, लोहा, स्क्रैप इत्यादि सामान ट्रकों में लोड कर ले जा रहे हैं। इस ओर जिम्मेदारों ने कतई ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय समाजसेवी बृजेन्द्र पाल बंसल एवं सचिन शर्मा ने उक्त कबाड़ी के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि कंपनी वर्षों पूर्व बंद हो चुकी थी, कंपनी में लगी बहुमूल्य मशीनरी, लोहा, स्क्रैप, दरवाजे , खिड़की इत्यादि सामान ट्रकों में लोड कर ले जाया जा रहा है। कंपनी में जेसीबी से खुदाई कर जमीन में गढ़ी बहुमूल्य केविल एवं मशीनरी को निकाला जा रहा है एवं गैस कटर के माध्यम लोहे के टुकड़े कर लाखों का माल बाजार में बेचा जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कंपनी पर वाणिज्य कर, श्रम विभाग, राजस्व, उद्योग विभाग एवं वित्तीय संस्थाओं का बकाया हो सकता है, उक्त कबाड़ी से दस्तावेज चेक किए जाएं कि किस की अनुमति से कंपनी से माल निकाला जा रहा है। उक्त कंपनी की पूर्व में भी शिकायत हो चुकी है, लेकिन कबाड़ी की पहुंच अधिकारियों से होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।