ऊंचाई से गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 24 अप्रैल। शहर कोतवाली थाना बतासा बाजार भिण्ड में एक युवक ऊंचाई से गिर गया। जिसकी उपचार के दौरान जेएएच अस्पताल ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएस चिकित्सालय ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी ड्यूटी कंसलटेंट में पदस्थ डॉ. पीके तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि मृतक कुलदीप पुत्र हरीशंकर ओझा उम्र 23 साल निवासी ग्राम खरिका मोतीपुरा जिला भिण्ड, बतासा बाजार भिण्ड में ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड़ दिया। बताया गया है कि उक्त युवक मजदूरी का काम करता था।