कार्पियो की टक्कर से बाईक सवार पिता की मौत, दोनों पुत्र घायल

भिण्ड, 24 अप्रैल। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत लहारिया के कुआ के सामने नुन्हाड़ रोड पर अज्ञात स्कार्पियो की टक्कर से बाईक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि दोनों पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात स्कार्पियो चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अभिषेक पुत्र विद्याराम मिश्रा उम्र 25 साल निवासी ग्राम मिश्रन का पुरा पावई ने पुलिस को शुक्रवार की रात्रि में वह अपने पिता व भाई के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी लहारिया के कुआ के सामने नुन्हाड़ रोड पर अज्ञात स्कार्पियो के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी के पिता विद्याराम पुत्र रामसिंह मिश्रा उम्र 55 साल की मौके पर मौत हो गई। जबकि फरियादी व उसका भाई छोटू मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।