भिण्ड, 14 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने टीएल बैठक एवं प्रतिदिन होने वाली ऑनलाइन सीएम हेल्पलाइन समीक्षा बैठक उपरांत भी शिकायतों में कमी नहीं आने पर तथा आधिकारी द्वारा निराकारण नहीं किए जाने पर जेके जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ जिला पंचायत को 1275 शिकायतों, एसबी शर्मा प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग को 142 शिकायतों, पीआर गोयल कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 830 शिकायतों, सूरजपाल कुशवाह जिला खाद आपूर्ति आधिकारी को 1451 शिकायतों, एसडीएम भिण्ड-777, गोहद-898, अटेर-314, मेहगांव-379 एवं लहार-589 राजस्व एवं सामान्य प्रशासन विभाग की लंबित शिकायतों, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन तोमर को 204 शिकायतों के लंबित रहने, महिला एवं बाल विकास आधिकारी अब्दुल गफ्फार को 105, कृषि विकास आधिकारी एसपी शर्मा को 78, महेश कुमार बडोले, परियोजना आधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग को 1137 शिकायतों एवं सीएमओ अकोड़ा रामभान सिंह भदौरिया 30, सीएमओ फूफ एवं रौन हनुमंत सिंह भदौरिया को सात एवं 18 शिकायतों, सीएमओ गोहद सतीश कुमार दुबे को 328, सीएमओ मालनपुर विनय कुमार भारद्वाज को 27, प्रभारी सीएमओ लहार महेन्द्र सिंह 82, सीएमओ मिहोना द्वारका प्रसाद शर्मा को 62, सीएमओ दाबोह/ आलमपुर बाबूलाल कुशवाह 113 एवं 25, सीएमओ मेहगांव योगेन्द्र तोमर 25, सीएमओ गोरमी अशोक कुमार 16 शिकायतों, सीईओ जनपद रौन एवं लहार आलोक इटोरिया को 75 एवं 204, सीईओ जनपद गोहद श्याम मोहन श्रीवास्तव 231, सीईओ भिण्ड ओमप्रकाश कौरव 257, सीइओ मेहगांव अतुल प्रकाश सक्सेना 311 एवं सीइओ अटेर को 191 लंबित शिकायतों में पत्र लिखकर शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर निराकरण करने का निर्देश एवं समस्त सीएमओ तथा सीइओ को प्राधिकृत आधिकारी समाधान एक दिवस में लोक सेवा केन्द्रों पर तत्काल सेवा देने का जो कार्य सौंपा गया है।
कलेक्टर ने कहा कि स्वयं उपस्थित रहकर निराकरण करने केन्द्र का निरीक्षण करने तथा आमजन को तत्काल सेवा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। प्राधिकृत आधिकारी स्वयं न बैठकर अपने आपरेटर को केन्द्र में भेजते थे जिसकी शिकायतें जिला कार्यालय को प्राप्त हुई थी। इसके अतिरिक्त तहसीलदार मिहोना की लंबित 101 शिकायतें, तहसीलदार लहार एवं दबोह नवीन भारद्वाज की 359 एवं 11 शिकायतों, नायब तहसीलदार एण्डोरी शिल्पा सिंह को 22, तहसीलदार मौ महेन्द्र गुप्ता को 288, तहसीलदार गोहद रामजीलाल वर्मा को 588 शिकायतों, तहसीलदार गोरमी शिवदत्त कटारे को 192 शिकायतों, तहसीलदार भिण्ड अरविंद शर्मा 760, तहसीलदार पीपरी मनीष कुमार जैन, नायब तहसीलदार फूफ आनंद यादव, नायब तहसीलदार ऊमरी अभिषेक गौतम एवं नायब तहसीलदार सुरपुरा अनीस धाकड़ को लंबित शिकायतों के तत्काल निराकरण करने, प्रतिदिन होने वाली ऑनलाइन वर्चुअल वीसी में स्पेशल क्लोज हेतु शिकायतों की पूर्व स्कू्रटनी करने, लोकसेवा केन्द्र में पदेन सचिव के तौर पर प्रति सप्ताह भ्रमण एवं निरीक्षण करने तथा समस्त प्राधिकृत आधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने, पूर्व के लंबित लोकसेवा गारंटी के आवेदनों को निराकरण करने हेतु कहा गया है।