कलेक्टर ने दिए 10 प्रभारी जनशिक्षा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 14 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शासकीय कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर 10 प्रभारी जनशिक्षा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब सप्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है।
जिन प्रभारी जनशिक्षा केन्द्रों में आरटीई अंतर्गत बच्चों के ऑनलाईन आवेदनों का सत्यापन शत प्रतिशत करना था जिसका प्रतिशत काफी कम रहा और आपके द्वारा इस संबंध में कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए और ना कोई रुचि ली। जिसके कारण जिले की छवि राज्य शिक्षा केन्द्र की समक्ष धूमिल हो रही है। उक्त लापरवाही पर जिन प्रभारी जनषिक्षा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उनमें एसके लोहिया प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल बिरखड़ी गोहद, आशाराम शाक्य प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. उमावि मसूरी अटेर, एचएन शाक्य प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. उमावि पीपरी अटेर, दिलीप नरवरिया प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. उमावि कनाथर मेहगांव, आनंद श्रीवास्तव प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. कन्या उमावि गोरमी मेहगांव, हरिशचन्द्र शर्मा प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. कन्या उमावि मेहगांव, विजयवीर सिंह कुशवाह प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. उमावि नयागांव भिण्ड, राजकुमार दौहरे प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. उमावि कनावर भिण्ड, राघवेन्द्र सिंह कुशवाह प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल बाराकलां भिण्ड एवं कोमल सिंह परिहार प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र शा. कन्या उमावि लहार शामिल हैं।