भिण्ड, 14 जुलाई। राजस्व एवं परिवहन विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 15 जुलाई को दोपहर तीन बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि गुरुवार को आयोजित होने वाली जिला योजना समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग (पीडीएस, उपार्जन, उर्वरक) एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा एवं अन्य विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जाएगी।
दो व्यक्तियों को दो लाख 40 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
सामान्य प्रशाासन विभाग भोपाल के आदेशानुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदार योजांतर्गत कालिका प्रसाद पुत्र रामप्रकाश निवासी रहावली उबारी तहसील मिहोना के उपचार हेतु 40 हजार हजार रुपए एवं कु तनु पुत्री प्रभंजन चौहान निवासी मढ़ेपुरा तहसील मेहगांव के उपचार हेतु दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।