गुरू प्रभु का होगा आशीर्वाद वहीं होगा चातुर्मास : विहसंत सागर

विहसंत सागर महाराज ससंघ का नगर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

भिण्ड, 13 जुलाई। गणाचार्य विराग सागर महाराज के शिष्य मप्र शासन के राजकीय अतिथि मेडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज ससंघ, विश्वसूर्य सागर महाराज ससंघ का नगर में भव्य मंगल प्रवेश इन्दिरा गांधी चौराहे से परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, फ्रीगंज, बताशा बाजार होते हुए चैत्यालय जैन मन्दिर में हुआ। जिसमें महिला, पुरुष एवं बच्चों द्वारा जगह-जगह रंगोली बैलून के स्वागत द्वार बनाकर लगभग 108 स्थानों पर पाद प्रक्षालन आरती कर स्वागत किया। श्रृद्धालुगण भक्ति भाव के साथ भक्ति नृत्य करते हुए महाराजश्री की आगवानी में चल रहे थे, जैसे ही संघ चैत्यालय जैन मन्दिर ऋषभ भवन पहुंचा, वैसे ही भक्तों का सैलाव उमड़ पड़ा और जयघोष के नारे लगने लगे।
इस अवसर पर मेडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज ने कहा कि भक्त चातुर्मास के लिए पिछले माह से श्रीफल चढ़ाने आ रहे हैं, जब मैं घिरोर, जसवंत नगर, कुरावली, मैनपुरी, इटावा में था, तभी से न जाने कहां-कहां से लोग चातुर्मास के लिए श्रीफल चढ़ाने आ रहे थे, आज भी जब यहां पर आया तो लोगों का अपार स्नेह प्रेम को देखकर अभिभूत हूं। चातुर्मास तो एक ही जगह होगा, लेकिन गुरू प्रभु का जैसा आदेश निर्देश होगा वहीं पर चातुर्मास होगा। बिना गुरू आज्ञा के कुछ नहीं। महाराजश्री ने कहा कि 15 जुलाई को भगवान महावीर स्वामी की समोशरण स्थली बरासो जाना है, जहां पर अधूरे कार्य है उन्हें पूर्ण कराना है। वहीं चार दिवसीय महार्चना एवं बरासो वाले बाबा का महा मस्तकाभिषेक 15 से 18 जुलाई तक होगा, जिसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति भगवान का महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम में भाग लेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ में गणाचार्य विराग सागर महाराज के चित्र का अनावरण जसवंत नगर एवं इटावा समाज द्वारा किया गया। पाद प्रक्षालन की बोली जसवंत नगर समाज एवं शास्त्र भेंट की बोली भाजपा नेता रविसेन जैन ने ली। कार्यक्रम का संचालन अशोक महामाया एवं मनोज जैन ने किया। इस मौके पर रतनलाल जैन, रविसेन जैन, राजेन्द्र जैन बिल्लू, सुरेन्द्र जैन शक्कर, महेन्द्र जैन, राकेश जैन, सुनील जैन, मुकेश जैन, कमलेश जैन तांतरी, विशाल टीटू जैन, अंकित जैन, विशाल जैन, निर्मल चंद जैन, वीरेन्द्र जैन, देवेन्द्र जैन, सुखानंद जैन, सुभाष जैन, वैभव जैन, आकाश जैन, नरेश जैन, निशा जैन, सीमा जैन, अनीता जैन, मोतीरानी जैन, शोभा जैन, सुनीता जैन, हेमा जैन सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।