अकोड़ा में दूध डेयरी पर छापा, बड़ी मात्रा में मिला मिलावटी दूध जब्त

खाद्य सुरक्षा टीम एवं पुलिस द्वारा मिलावटखोर दूध माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई

भिण्ड, 19 अप्रैल। जिले के रावतपुरा धाम में शिरकत करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश के चलते कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में डीएसपी हेड क्वार्टर पूनम थापा एवं थाना प्रभारी ऊमरी विनय सिंह तोमर दल बल के साथ एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अबनीश गुप्ता एवं श्रीमती रीना बंसल द्वारा ग्राम अकोड़ा पथवरिया माता मन्दिर के पास स्थित नीलकमल दुग्ध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की गई।
डेयरी पर हरिकमल शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा उपस्थित थे, उन्होंने बताया कि डेयरी का कारोबार उनके भाई नीलकमल शर्मा द्वारा किया जा रहा है। हरिकमल शर्मा से डेयरी का लाईसेंस मांगे जाने पर उन्होंने बताया कि भाई के पास है। घर के निचले हिस्से में दुग्ध संग्रहण का कार्य किया जा रहा था। मौके पर एक कमरे में तीन बोरी (75 किग्रा) सफेद पाउडर तथा एक प्लास्टिक के ड्रम में 32 लीटर लगभग दूध बनाने का तैयार घोल रखा हुआ था। एक अन्य कमरे में दो टंकियों में लगभग 41 किलो घी रखा हुआ था। डेयरी परिसर में वनस्पति की एक लीटर की 15 खाली थैली भी पाई गई तथा डेयरी के बाहर खड़े एक टेंकर में लगभग 3200 लीटर मिश्रित दूध तथा डेयरी में दो ड्रमों में लगभग 300 लीटर दूध संग्रहित पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत दूध, पाउडर, घी एवं दूध बनाने का तैयार घोल के नमूने जांच हेतु लिए गए। नमूना उपरांत शेष बची सामाग्री को नियमानुसार डेयरी में पाए गए घी एवं अपद्रव्य सामाग्री को जप्त किया गया। जब्त शुदा सामाग्री का मूल्य 25 हजार 280 रुपए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल के आवेदन पर थाना ऊमरी में आरोपीगण हरिकमल शर्मा, नीलकमल शर्मा पुत्रगण कलमेश शर्मा निवासीगण अकोड़ा के विरुद्ध धारा 420, 272, 273, 34 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।