संभागायुक्त सक्सेना के नवाचार बीट समाधान योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहा है आमजनों की समस्याओं का निराकरण
भिण्ड, 19 अप्रैल। ग्वालियर एवं चंबल संभाग में संभागायुक्त आशीष सक्सेना द्वारा नवाचार बीट समाधान योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत ग्राम में स्थानीय स्तर पर पटवारी और स्थानीय पुलिस द्वारा आपसी सहमति से बीट समाधान केन्द्रों पर विवादों का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम कोट तहसील गोरमी में जवर सिंह एवं हवलदार सिंह के बीच पांच साल पुराने सीमा चिन्ह एवं नक्शा संबंधी विवाद का समाधान बीट समाधान केंद्र पर आपसी समझौते से किया गया।
ग्वालियर एवं चंबल संभाग में संभागायुक्त सक्सेना के प्रयासों से बीट सिस्टम शुरू किया गया है। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में बीट समाधान केन्द्रों पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। संभाग आयुक्त द्वारा लगातार बीट समाधान की मॉनीटरिंग की जा रही है। समस्त एसडीएम एवं नायब तहसीलदारों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निकलकर समझौता योग्य प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण कराया जा रहा है। गोरमी तहसीलदार शिवदत्त कटारे ग्राम कोट पहुंचे, वहां उन्होंने जवर सिंह एवं हवलदार सिंह के बीच भूमि के सीमा चिन्ह एवं नक्शा संबंधी विवाद चल रहा था, उसे मौके पर दोनों के बीच समझौता कराकर सुलझाया। ग्रामीणों ने भी इस व्यवस्था की सराहना की।
संभाग आयुक्त सक्सेना द्वारा आमजन की समस्या का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे ग्रामीणजन को जिला मुख्यालय या विकास खण्ड मुख्यालय पर आकर परेशान ना होना पड़े बल्कि उनकी समस्या का समाधान और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल जाए।