दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे एक दर्जन आरोपी दबोचे

लगभग 20 हजार रुपए नगदी बरामद, मामले दर्ज

भिण्ड, 19 अप्रैल। जिले के मौ एवं बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे एक दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 20 हजार रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को सोमवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मदनपुरा के हार में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया और तलाश के दौरान उनके कब्जे से तांश की दो गड्डी एवं 18 हजार 200 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम राजवीर जाटव, बदन सिंह जाटव, रामसेवक जाटव, राजा सिया, राकेश जाटव, जितेन्द्र तोमर, रामू जमादार, सोनू जमादार निवासी ग्राम मदनपुरा बताए हैं। इसी प्रकार बरोही थाना पुलिस ने बरोही की तिबरिया स्थित एक खाली प्लाट में हारजती का दांव लगा रहे आरोपीगण मोनू पुत्र ब्रजराज परिहार, रोनू पुत्र रामकुमार सगर, जगन्नाथ पुत्र मवासीलाल जाटव, गिर्राज पुत्र मुन्नालाल देपुरिया निवासी ग्राम बरोही को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तांश की गड्डी एवं 1050 रुपए नगदी बरामद की है।