भिण्ड, 19 अप्रैल। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने लगभग 20 हजार रुपए की अवैध शराब सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार पावई थाना पुलिस को मंगलवार की दोपहर में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पावई में जैन मन्दिर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 32 क्वार्टर देशी शराब कीमत 3200 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र सिंह पुत्र होमराम शाक्य निवासी ग्राम पावई बताया है।
इसी प्रकार सोमवार की देर शाम को को रावतपुरा थाना पुलिस ने रमपुरा की पुलिया से आरोपी राजवीर पुत्र रघुवीर यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम रमपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब कीमत 2500 रुपए की बरामद की है। असवार थाना पुलिस ने बरहा तिराहे से आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र राजेश जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बरहा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्र्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। इधर देहात थाना पुलिस ने ग्राम पुर की पुलिया के पास से आरोपी मधुसूदन पुत्र अवधेश समाधिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पुर पिड़ौरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी मन्दिरा प्लेन शराब कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में जामना रोड से पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र बाबूराम भारद्वाज उम्र 35 साल निवासी ग्राम सरसई का पुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1900 रुपए की बरामद की है।
उधर आलमपुर थाना पुलिस ने हॉस्पीटल के आगे अरूसी पुलिया से आरोपी सतेन्द्र पुत्र हरनारायण परिहार उम्र 28 साल निवासी ग्राम अरूसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा प्लेन कीमत 1760 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में महाते तिराहा से पुलिस ने आरोपी पवन पुत्र माताप्रसाद शिवहरे निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड, हाल शराब की दुकान आलमपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा प्लेन कीमत 1680 रुपए की बरामद की है। ऊमरी थाना पुलिस ने सरकारी स्कूल के पास ढोंचरा से आरोपी सुखवीर पुत्र रमेश सिंह राजावत उम्र 36 साल निवासी ग्राम ढोंचरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1710 रुपए की बरामद की है। रौन थाना पुलिस ने रायपुरा-बगियापुरा रोड से आरोपी सुनील पुत्र प्रभू जाटव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम उमरेला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर प्लेन देशी शराब कीमत 1260 रुपए की बरामद की है। गोहद चोराहा थाना पुलिस ने पिपाहड़ी रोड ग्राम फतेहपुर के पास से आरोपी चतुरी पुत्र भूरेलाल जाटव निवासी ग्राम डांग सरकार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमत 1200 रुपए की बरामद की है।