हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर
भिण्ड, 18 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने, शिकायतों के निराकरण में प्रगति दयनीय होने, शिकायतों के निराकरण के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने सहित कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने पर सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब नियत समय में प्रस्तुत करने को कहा है। इसी प्रकार दो अधिकारियों का वेतन काटने के आदेश दिए है।
जिन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं उनमें जल संसाधन विभाग गोहद के कार्यपालन यंत्री, पीएचई भिण्ड के उपयंत्री भरण भूषण यामिक, पीएचई लहार के सहायक यंत्री केसी झा, जेई एमपीईबी बरहद तहसील मेहगांव रामहेत सिंह राजपूत, जेई एमपीईबी दबोह तहसील लहार अशोक डाबर, जेई एमपीईबी तहसील अटेर बी सरकार एवं जेई एमपीईबी गोहद पियूस अतुलकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब समयावधि में प्रस्तुत ना करने पर एवं संतोषजनक जवाब ना पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार सीएमओ आलमपुर अहमद गनी का एक दिवस का एवं सीईओ जनपद भिण्ड राजेश कुमार गौड़ का सात दिवस का वेतन माह अप्रैल जो मई में देय होगा से काटा जाएगा।