भिण्ड, 18 अप्रैल। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरौली निवासी 28 वर्षीय विवाहित युवती के साथ उसके ही देवर ने दुष्कर्म कर डाला। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी देवर के विरुद्ध धारा 376, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरौली निवासी 28 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह जब वह घर अकेली थी, तभी उसका देवर मनीष परिहार आया और जवरजस्ती कमरे में ले जाकर फरियादिया के साथ गलत काम किया। आरोपी ने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है।