भिण्ड, 16 अप्रैल। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.एक घनश्याम पुरा स्थित सूने घर से अज्ञात चोर गहने व घरेलू सामान चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजू पुत्र छिद्दू जैन निवसाी वार्ड क्र.एक पुराना धनश्यामपुरा गोहद ने पुलिस को बताया कि गत 27 मार्च को वह अपने परिवार सहित कहीं बाहर गया था। 13 अप्रैल को जब वह बापिस लौटा तो उसने देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था और सेमसंग कंपनी की एलईडी टीव्ही, गैस सलेण्डर एवं चूल्हा, चांदी की तोडिय़ा, बिछिया, इंडेक्सश्न एवं होम थिएटर गायब थे। जिन्हें कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था।