फीस जमा होने के बाद भी वाहन विक्रेताओं को नहीं मिल रहा नवीनीकरण प्रमाण पत्र

टू व्हीलर डीलरों ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड,14 अप्रैल। वर्तमान में टू व्हीलर वाहन विक्रेताओं के पंजीयन नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। पोर्टल पर फीस जमा हो जाने के बावजूद भी उनका ट्रेंड रिन्युअल नहीं पाया है। जिसको लेकर जिले के समस्त टू व्हीलर वाहन विक्रेताओं ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर व्यापार प्रमाणपत्र नवीनीकरण किए जाने हेतु आदेश पारित करने की मांग की है।
टू व्हीलर एजेंस संचालकों (डीलरों) ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि समस्त सब डीलरों की नवीनीकरण की फीस 31 मार्च 2022 को पोर्टल पर नवीनीकरण हेतु जाम की गई थी, लेकिन अभी तक हमारे ट्रैंड रिन्युअल नहीं होने से राजस्व घाटा हो रहा है ओर भारी परेशानी हो रही है। बिना रिन्युअल हम लोग कोई काम धंधा नहीं कर पा रहे हैं। वो 50 हजार रुपए पर रिन्युअल मांग कर रहे हैं और शपथ पत्र मांग रहे हैं कि सारी जिम्मेदारी डीलर की होगी जबकि शपथ पत्र आज तक नहीं लगा, न ही शासन में नियम है एवं 50 हजार रुपए भी देने में असमर्थ हैं, इतना काम धंधा नहीं हो पाता है। एक अप्रैल 2022 से शोरूम बंद हैं। इसलिए सभी डीलरों के व्यापार प्रमाण पत्र नवीनीकरण किए जाने के आदेश पारित किए जाएं।
ज्ञापन सौंपने वाले सब डीलरों में डीपी कुशवाह गणेश मोटर्स गोरमी, असवेन्द्र सिंह युवराज मोटर्स रौन, जाकिड़ खान मेव मोटर्स मेहगांव, योगेन्द्र सिंह गणपति मोटर्स गोहद, संदीप सिंह ओमसांई मोटर्स गोहद, अजय सिंह गोहद मोटर हाउस गोहद, दिनेश शर्मा अनुराग मोटर्स मेहगांव, साकिर खान केजीएन मोटर्स मेहगांव, मुकेश श्र्मा नागाजी मोटर्स गोरमी, पिंटू शर्मा श्रीकृष्ण मोटर्स लहार, अखलेश राधे मोटर्स लहार, रामबाबू सिंह लक्ष्मी आटोमोबाइल लहार, संजीव बरुआ बरुआ मोटर्स ऊमरी, चौहान जय बालाजी मोटर्स ऊमरी, रॉकी परिहार शिवशक्ति मोटर्स दबोहा, हरविलास पाण्डे मोटर्स लहार, पवन शर्मा काजल मोटर्स मिहोना, दुष्यंत कौशिक-कौशिक मोटर्स मिहोना, दीपक बसेडिय़ा-बसेडिय़ा मोटर्स मिहोना, तेहसीलदार सिंह मां वैष्णों मोटर्स मौ, आरिफ खान शिफा ऑटो मोबाइल मौ के अलावा अन्य ट्रेक्टर डीलर भी शामिल थे।