भिण्ड,14 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊमरी एवं मेहगांव थाना पुलिस ने अवैध असलहा लेेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति शासकीय स्कूल अकोड़ा के पास किसी वारदात की नियत से कट्टा लिए घूम रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर की सूचना के बताए अनुसार पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड बरामद हुआ। उधर मेहगांव थाना पुलिस ने गल्लामण्डी गेट मेहगांव से आरोपी आशीष पुत्र रणधीर सिंह भदौरिया निवासी ग्राम बरहद को मुखबिर की सूचना पर मौके से गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं दो जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं।