माँ पीपल वाली मन्दिर गिजुर्रा में हुआ दंगल का आयोजन

7100 रुपए की रही आखिरी कुश्ती

भिण्ड, 11 अप्रैल। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम गिजुर्रा में स्थित शक्तिपीठ मां पीपल वाली के मन्दिर पर दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती जैसे परंपरागत खेलों से युवाओं का शारीरिक विकास होता है और प्रेरणा भी मिलती है ऐसे आयोजन क्षेत्र में निरंतर होना चाहिए। यह बात कार्यक्रम में मौजूद मंन्दिर के महंत सेवादास जी महाराज ने कही।
दंगल में आखिरी तीन कुश्ती क्रमश: 2100 रुपए, 3100 रुपए, 4100 रुपए की रही और आखिरी कुश्ती 7100 रुपए की रही। जिसमें कालू पहलवान टिकटोली और बल्लू पहलवान सुकाण्ड के बीच आखिरी मुकाबला रहा। इस अवसर पर मन्दिर के महंत सेवादास जी महाराज, भागीरथ सिंह गुर्जर भैया मेहगांव, सरदार सिंह गुर्जर एडवोकेट, लाखन सिंह सरपंच, सुल्तान सिंह गुर्जर सरपंच, मोहन सिंह गुर्जर, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, राजू पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।