शीतला माता मन्दिर पर हुआ विशाल मेला व दंगल का आयोजन

भिण्ड, 11 अप्रैल। गोहद अंचल में खरौआ पंचायत में स्थित शीतला माता मन्दिर पर विशाल मेला एवं दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान पंजाब आदि राज्यों से पहलवानों ने दंगल में पहुंचकर अपने दांवपेच दिखाएं। जंगल में पहले स्थान के लिए (आखरी) कुश्ती विधायक मेवाराम जाटव की ओर से आयोजित हुई, जो जोगेन्द्र पहलवान मुरैना एवं जयदीप पहलवान शेरपुर गोहद के बीच हुई, यह कुश्ती बराबरी पर संपन्न हुई।
विधायक मेवाराम जाटव द्वारा दोनों पहलवानों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कुश्ती का इनाम विधायक की ओर से 41 हजार रुपए बराबर कुश्ती छूटने पर दोनों पहलवानों को प्रदाय किया गया। दूसरे स्थान के लिए गौरव पहलवान भिण्ड एवं गिर्राज पहलवान आगरा के बीच कुश्ती हुई, जिसमें गौरव पहलवान भिण्ड विजयी हुए, दंगल प्रबंधन की ओर से विजयी पहलवान को 31 हजार रुपए का इनाम दिया गया। तीसरे स्थान के लिए विक्रम पहलवान फिरोजाबाद कौशल पहलवान ग्वालियर इस कुश्ती का इनाम 21 हजार रुपए रखा गया था, यह कुश्ती भी बराबरी पर छूटने के कारण इनाम दोनों पहलवानों को प्रदाय किया गया। चौथे स्थान के लिए कृष्णा सिंह पहलवान मुरैना एवं सुमित पहलवान पंजाब इस कुश्ती का इनाम 11 हजार रुपए रखा गया था, जो विजय हुए पहलवान कृष्णा सिंह पहलवान मुरैना द्वारा प्राप्त किया गया।
दंगल में विधायक मेवाराम जाटव के साथ केशव देसाई, रामहेत जाटव, रामजी गुर्जर, जावेद पठान, गुट्टी शर्मा, पिंकी उचाडिय़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कुश्तियों के आयोजन में खलीफा नवल सिंह परमार, वासुदेव शुक्ला, अतर सिंह यादव, रामकुमार आदि खलीफाओं ने दंगल के आयोजन को अच्छी तरह से संपन्न कराया।