72 घण्टे में किया लूट का खुलासा, तीनों आरोपी दबोचे

भिण्ड, 09 अप्रैल। शहर कोतवाली इलाके में विगत पांच अप्रैल को एक बाइक सवार से लूट करने के तीनों आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटर साइकिल एवं हथियार भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार सात अप्रैल को फरियादी राहुल वर्मा ने आवेदन दिया कि पांच अप्रैल को शाम 6.15 बजे मैं अपनी मोटर सायकिल से मां-बेटी बचाव चौराहा के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने पहुंचा, तभी बिना नंबर की अपाचे मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार होकर आए और मुझे रोककर जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। मुझे तीनों लोग भटमासपुरा के हार में ले गए। जहां तीनों ने मेरी मारपीट की एवं मेरे फोन पे एकाउण्ट का पासवर्ड पूछकर मेरे एकाउण्ट से एक लाख रुपए अपने दोस्त शिवम ओझा के एकाउण्ट में ट्रांसफर करवा दिए। विष्णु यादव व ऋषि यादव ने मेरे कनपटी पर कटटा लगाकर मेरी तीनों सोने की अंगूठी छीन ली। आवेदन पत्र की तस्दीक कर आरोपिगणों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली भिण्ड में अपराध क्र.113/ 22 धारा 347, 386, 294, 506, 394, 34 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली केदार सिहं यादव एवं थाना प्रभारी देहात रामबाबू यादव को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड एव दूसरे आरोपी से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त किया गया। साथ ही अपराध में प्रयुक्त टीव्हीएस कंपनी की अपाचे मोटर साइकिल एवं लूटा गया सामान तीन सोने की अंगूठी व एक लाख रुपए जिस एकाउण्ट में गए, उस बैंक एकाउण्ट को होल्ड कराया गया।
उक्त तीनों आरोपियों की थाना सिटी कोतवाली के एवं अन्य थानों के अपराधों में गिरफ्तारी की आवश्यकता होने से उनकी थाना कोतवाली के अपराध क्र.444/21 धारा 307, 294, 147, 148, 149, 506 भादंवि, अपराध क्र.57/22 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादंवि, अपराध क्र.86/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अपराध क्र.113/22 धारा 347, 386, 294, 323, 506, 34 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, अपराध क्र.82/22 धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि तथा ऊमरी थाने के अपराध क्र.36/22 धारा 336, 294, 506, 34 भादंवि में गिरफ्तारी की गई।

इनकी रही भूमिका

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली केदार यादव, थाना प्रभारी देहात रामबाबू यादव, उपनिरीक्षक रवि तोमर, सउनि तुलसीराम कोठारी, सतेन्द्र भदौरिया, गौरव मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, त्रिवेन्द्र सिंह, अवधेश चौहान, रमाकांत शर्मा, गुरूदास, हरवीर सिंह, आरक्षक सुभाष तोमर एवं सायवर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत, सउनि सत्यवीर सिहं, आरक्षक हरपाल की सराहनीय भूमिका रही।