भिण्ड स्टेशन पर रैक पॉइंट स्वीकृति होने पर किसान संघ ने दी बधाई

भिण्ड, 09 अप्रैल। भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड कई वर्षों से भिण्ड रेल्वे स्टेशन पर रैक पॉइंट बनाए जाने के लिए संघर्ष कर रहा था। जिसके स्वीकृत होने पर किसान संघ ने सांसद श्रीमती संध्या राय, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार को बधाई एवं धन्यवाद दिया है, जिनके अथक प्रयासों से भिण्ड रेल्वेस्टेशन पर रैक पाइंट स्थापित करने की स्वीकृति मिली है।
किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित ने बताया कि भिण्ड रेल्वे स्टेशन पर रैक पॉइंट नहीं होने से भिण्ड के किसानों के हिस्से का खाद मुरैना, ग्वालियर, दतिया रेल्वे स्टेशन पर उतारा जाता था, खाद की कमी के समय खाद माफिया आधा वहीं ब्लैक कर देते थे, इसलिए भिण्ड जिले के किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। रैक पॉइंट स्वीकृति होने से भिण्ड के किसानों को बहुत लाभ होगा। बधाई देने वालों में किसान संघ के कुलदीप भदौरिया, रमेशबाबू चौधरी, लक्ष्मण सिंह नरवरिया, अजमेर सिंह राजावत, रामगोपाल गुर्जर, रामसिंह चौहान, हाकिम सिंह यादव, बृजेश चौधरी, शैलेन्द्र भदौरिया, रणजीत दुवे, प्रदीप पचौरी, राजेश राजावत आदि प्रमुख हैं।