भिण्ड, 09 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सात से 20 अप्रैल तक जिले के तय कार्यक्रम की कड़ी में जिला मीडिया प्रभारी भाजपा रमाकांत पटसारिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर के निर्देशानुसार चैत्र नवदुर्गा महोत्सव राम नवमी के अवसर पर भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाराकला में राष्ट्रीय अंत्योदय आदर्श मंच द्वारा 10 अप्रैल को स्वास्थ शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बाहर से आने वाले योग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सभी बीमारियों का मरीजों का भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल भिण्ड द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केशव सिंह भदौरया पूर्व एवं कार्यक्रम का आयोजन शिवकिशोर सिंह (सनी) मण्डल अध्यक्ष भिण्ड ग्रामीण द्वारा किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि वह अपने आधार कार्ड जरूर साथ लेकर आएं व रजिस्ट्रेशन पहले कराएं, फ्री में स्वस्थ बीमा का लाभ लें। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. लखन कटारे, डॉ. नीरज कटारे एवं अन्य विशेषज्ञ बवासीर, घुटनों का दर्द, सफेद पानी, नि:संतान, माहवारी समय से नहीं आना, पथरी जैसी जटिल बीमारियों का परीक्षण कर उनका सही इलाज किया जाएगा और दवाइयां वितरित की जाएंगी।
भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शिवकिशोर सिंह सनी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में आने वाले मरीजों के लिए शिविर स्थल पर संपूर्ण व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि उन्हें कोई कठिनाइयां नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि समय से आकर अपना रजिस्ट्रेशन पंजीयन कराकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।