गोहद में बह रही है अध्यात्म की कल-कल धारा

भिण्ड, 06 अप्रैल। गोहद नगर के बड़ा बाजार वार्ड क्र.10 स्थित माता के मन्दिर पर आयोजित नवरात्र भगवत कथा के अंतर्गत माता के विभिन्न रूपों का वर्णन किया जा रहा है। यहां कथा वाचक के मुखारबिंद से अध्यात्म की वर्षा हो रही है।
कथावाचक बैजनारायण भारद्वाज की ओजस्वी वाणी से श्रोता अध्यात्म की गंगा में डुबकी लगा रहे हैं, बड़ा बाजार स्थित काली माता के मन्दिर पार नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, यहां काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित हो रहे हैं। कथा की पारीक्षत रामबेटी रामकिशन सुरवारिया हैं। नागेन्द्र सुरवारिया, अरविंद पाण्डे, महेश पाण्डे, धर्मेन्द्र पाण्डे, गौरव पाण्डे, रविरमन बाजपाई, सुनील कांकर, सुभाष पाराशर, सौरभ पाण्डे आदि ने समस्त भक्तजनों से भगवत कथा का लाभ लेने की अपील की है।