गरीबी का दंश झेल रही महिला की समाजसेवियों ने की मदद

भिण्ड, 04 अप्रैल। फूफ क्षेत्र के सकराया गांव में कुछ दिन पहले गरीबी से तंग आकर देरानी कुशवाह नामक महिला ने कुएं में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसको गांव के लोगों ने बचा लिया। मगर कुएं में कूदने की वजह से महिला चोटिल हो गई, उसकी हालत यह है कि उसको एक वक्त का राशन की व्यवस्था भी नहीं है। देरानी कुशवाह की पांच बच्चियां है, गरीबी की वजह से उन बच्चियों का भरण पोषण भी नहीं कर पा रही है। जबकि महिला का पति महिला को छोड़कर तीन साल से अपनी बहन के घर में रह रहा है।
गरीबी की वजह से कुएं में कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब समाजसेवी उस महिला की मदद करने के लिए आगे आए, इसमें दिल्ली आर्मी में जॉब कर रहे हेमंत दुबे ने महिला को पांच हजार रुपए की मदद की। वहीं दूसरे समाजसेवी गुड्डू भदौरिया भदाकुर वाले के तरफ से एक बोरी आटा, तेल एवं राशन की व्यवस्था की गई। समाजसेवी गुड्डू भदौरिया, अनुज दीक्षित, अजय तोमर, कृष्णमुरारी दीक्षित, अरविंद शर्मा, शिवम भदौरिया, उज्जू तोमर के साथ महिला की मदद करने पहुंचे। जब पत्रकारों ने एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को महिला के इस गरीबी की हालत की जानकारी दी तब एसडीएम ने महिला के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।