आर्थिक तंगी से महिला ने कुएं में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

सरपंच व सचिव की लापरवाही, नहीं मिला रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

भिण्ड, 02 अप्रैल। अटेर जनपद के ग्राम सकराया में एक महिला ने आर्थिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद पता चलने पर उसकी स्थिति को देखते हुए हेमंत दुबे नामक व्यक्ति द्वारा उसे पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई गई।
जानकारी के अनुसार दयारानी पत्नी रामशरण ने बीते दिन आर्थिक तंगी से परेशान होकर कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे उसके कमर व पैर में चोटें आ गईं। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला की आर्थिक तंगी की खबर लगते ही समाजसेवी हेमंत दुबे द्वारा अरविंद शर्मा के जरिए उसे पांच हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई गई। महिला ने बताया कि उसके पांच बच्ची व एक बच्चा है और घरेलू लड़ाई-झगड़े के कारण पति भी उसे छोड़कर बाहर रहता है और उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है, जिस वजह से तंग होकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
महिला ने यह भी बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी शासन व प्रशासन द्वारा न तो उसे किसी भी तरह की सरकारी मदद मुहैया नहीं कराई गई। ग्राम पंचायत सकराया के सरपंच एवं सचिव द्वारा शासन द्वारा मिलने वाली खाद्यान्न एवं आवास योजना का भी लाभ नहीं दिलवाया दिलवाया गया। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में ऐसे कई पैसे वाले हैं जो अपात्र होने के बावजूद भी सरकार की खाद्यान्न, आवास जैसी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। लेकिन जो वास्तविकता में मेरी तरह गरीब व असहाय हैं उन्हें इन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।