टेंट हाउस में लगी आग, तीन मवेशियों की मौत, लाखों का सामान जला

भिण्ड, 01 अप्रैल। लहार नगर के वार्ड क्र.11 मडिय़ापुरा मोहल्ले में कैलाश कुशवाह के टेंट हाउस में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपए का टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो गया एवं तीन मवेशियों की आग से झुलस कर मौत हो गई। घटना रात्रि के लगभग एक बजे की बताई जा रही है। आग लगने के दौरान मकान भी छतिग्रस्त हुआ है तथा दो मोटर साइकिल जलकर राख हो गई है। एक गाय, दो बकरियों की जलकर हुई मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में पड़ोसी की भी बकरी की आग की चपेट में आने से मौत एवं एक भैस और एक गाय और एक बछड़ा भी आग से झुलसने से हुई घायल हुए हैं। साथ ही आग लगने के वजह से पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। एक कच्चा मकान भी आग की चपेट में आने से जल गया है। घटना की जानकारी पुलिस एवं डायल 100 को दी गई। मगर डायल 100 सूचना देने के दो घण्टे बाद मौके पर पहुंची। घटना की खबर लगते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, जिसने मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग किन कारणों से लगी इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

पूर्व विधायक रसाल सिंह पहुंचे पीडि़त परिवार के बीच

लहार कस्बे के वार्ड क्र.11 मढय़ापुरा में बीते गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में कैलाश कुशवाह के टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपए का समान जलकर खाक होने एवं तीन पशुओं के आग की चपेट में आकर मरने तथा कुछ और पशुओं के घायल होने की खबर जब लहार क्षेत्र के भाजपा नेता व पूर्व रसाल सिंह को लगी तो वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पहुंचे और पीडि़त परिवार को ढाढंस बंधाया। इस दौरान उन्होंने पीडि़त परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं। इस अवसर पर कोकसिंह चौहान, लहार मण्डल अध्यक्ष जबर सिंह कुशवाह, अतीश कुमार गुप्ता, जगदीश कुशवाह, सुरेन्द्र राठौर इत्यादि मौजूद थे।