भिण्ड, 01 अप्रैल। मेहगांव क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता का जन्मदिन सेवा एवं समर्पण भाव से मनाया दो दिन पहले पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया था कि हमारे जन्मदिन पर होडिंग/ बैनर न लगाएं, यदि हो सके तो गर्मी का सीजन देखते हुए पक्षियों के पीने के लिए पानी एवं खाने के लिए दाने की व्यवस्था करें आव्हान के परिपालन में क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में भी कार्यकर्ताओं ने पानी एवं दाने के सकोरे जगह जगह स्थापित किए, जिससे पक्षियों के पीने हेतु पानी एवं खाने को दाने की उपलब्धता होगी।
क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के पीछे कई उद्देश्य छिपे हुए हैं। मुख्य रूप से ऐसा करने से कार्यकर्ताओं में सेवा एवं समर्पण का भाव पैदा होता है तथा आध्यात्मिक रूप से देखें तो उन्हें इन छोटे-छोटे कार्यों से बहुत बड़ा पुण्य लाभ मिल रहा होता है। जन्म दिन के अवसर पर इस प्रकार दाने और पानी की व्यवस्था क्षेत्र में अलग-अलग एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर की गई।