भिण्ड, 01 अप्रैल। पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की 76वी जयंती पर शहर कांग्रेस कार्यालय अटेर रोड पर उनको श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि हम सभी अपने पितृपुरुष के सपनों और अधूरे कार्यों को सभी के सहयोग से पूरा करेंगे। उनके द्वारा किसानों के हितों के लिए छेड़ी गई लड़ाई को जारी रखेंगे। किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर रहीश खान, संजय सिंह यादव, अजय शर्मा, मनोज जैन, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, राजमणि शर्मा, राजवीर खन्ना, सूरजपाल सिंह राजावत, शंकर सिंह राजावत, कुलदीप भारद्वाज, पप्पू त्यागी, पिंटू शर्मा, रामजी लाल शाक्य, सुखदेव सिंह, कमलेश कुमार, दर्शन सिंह तोमर, कालीचरण शर्मा, बलराम जाटव, अजय जैन, बुध सिंह कुशवाह आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।