भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में किए फल वितरण एवं पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखे
भिण्ड, 01 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा पूर्व वधायक राकेश शुक्ला का जन्मदिन सेवा एवं समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किए एवं अस्पताल परिसर में पक्षियों को पानी के लिए सकोरे रखे।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने हमेशा गरीब, असहाय, दलित, शोषित, वंचित वर्ग की सेवा की है। इसलिए आज उनके जन्मदिन पर हम सब कार्यकर्ता फल वितरण एवं पक्षियों के पानी पीने के लिए अस्पताल परिसर में सकोरे रखे हैं। गरीब बस्ती में मिष्ठान वितरण कर जन्मदिन को सेवा एवं समर्पण दिवस के रूप में मना रहे हैं। हम भगवान से उनकी लंबी आयु की दुआ करते हैं कि वह ऐसे ही संगठन एवं आमजन की सेवा करते रहें।
इस अवसर पर पार्टी के जिला मंत्री राजकुमार जैन, वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार, अरविंद वर्मा, मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य, पूर्व सरपंच जयसिंह गुर्जर, पूर्व नप अध्यक्ष जगदीश सोनी, पटेल यादव, मण्डल उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मण्डल मंत्री शिवराज यादव, सोनू भदौरिया, मोनू शर्मा, मुकेश थापक, अरविंद थापक, रिंकू दीक्षित, जितेन्द्र गुर्जर, सूरजभान खटीक, रणवीर परमार, राजेश मिश्रा, सोनू यादव, राहुल कटारे, गब्बर तोमर आदि कई समर्थकों ने पूर्व विधायक शुक्ला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।