अतिशय क्षेत्र बरासों जैन मन्दिर के मुख्य द्वार का हुआ भूमिपूजन

भिण्ड, 01 अप्रैल। श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की समोशरण स्थमली अतिशय क्षेत्र बरासों जैन मन्दिर के मुख्य द्वार का भूमि पूजन मप्र शासन के राजकीय अतिथि मेडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज, श्रमण मुनि विश्वसूर्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में शुक्रवार को रमेश जैन, मुकेश जैन, नीरज जैन, पंकज जैन, हर्ष जैन बीसलपुरा परिवार ने अपने पुत्र अर्हम के जन्मदिन के अवसर पर मुख्य द्वार बनवाने का भूमि पूजन प्रतिष्ठाचार्य संदीप शास्त्री ने विधि विधान से वास्तु पूजन कर मुख्य द्वार का भूमि पूजन कराया। जो एक हफ्ते में बनकर तैयार होगा।

बरासों जैन मन्दिर में दिव्य महामस्तिकाभिषेक आज से

भारत गौरव गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम शिष्य मेडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज, श्रमण मुनि विश्वसूर्य सागर महाराज ससंघ सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी की समोशरण स्थली अतिशय क्षेत्र बरासों जहां पर भगवान महावीर स्वाामी का तीन बार समोशरण आया। उस स्थान पर तीन वर्षों बाद दिव्य महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम दो से चार अप्रैल तक दोपहर 12 बजे से आयोजित होने जा रहा है। मीडिया प्रभारी मनोज जैन ने बताया कि अतिशय क्षेत्र बरासों में होने वाले दिव्य महामस्तकाभिषेक आयोजन में पहुंचने के लिए कमेटी द्वारा नि:शुल्क बसों की व्यावस्था की जा रही है। सकल जैन समाज से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त करें।