आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज और कल, सौपेंगी ज्ञापन

भिण्ड, 27 मार्च। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मप्र जिला इकाई भिण्ड के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष साधना भदौरिया एवं प्रदेश सह सचिव कमलेश शर्मा के नेतृत्व में 28 मार्च और 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगी और अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपेंगी।
जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय श्रमिक संगठनों एवं अभा आंगनबाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स फेडरेशन के आह्वान पर 28 एवं 29 मार्च को देश भर के मजदूर कर्मचारी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल की प्रमुख मांगों में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कर्मचारियों के रूप में नियमित करने, तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए देने की मांग शामिल है। इस दौरान 28 मार्च को जिला मुख्यालय एवं 29 मार्च को परियोजना स्तर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।