अमन आश्रम परा में होली मिलन समारोह आज

भिण्ड, 26 मार्च। अटेर क्षेत्र के परा गांव में स्थित अमन आश्रम में 27 मार्च रविवार को दोपहर तीन बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
नारायण सेवा समिति के सदस्यों ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज के सभी भक्तों से होली मिलन समारोह में उपस्थित होने की अपील की है। काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ द्वारा अटेर क्षेत्र के परा गांव में भव्य आश्रम का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में शंकराचार्य के भक्तों द्वारा सामुहिक रूप से इस होली मिलन समारोह का आयोजन कराया जा रहा है। सभी भक्तों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की गई है।