जल जीवन की प्रमुख आवश्यकता है : प्रो. शर्मा

हम फाउण्डेशन ने विश्व जल दिवस, रंग पंचमी एवं शहीद दिवस मनाया

भिण्ड, 22 मार्च। पृथ्वी के आवश्यक तत्वों में से एक जल जीवन की प्रमुख आवश्यकता है, इसके बिना सभी जीवित प्राणी और पौधे समाप्त हो जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि जल ही जीवन है। यह बात हम फाउण्डेशन विवेकानंद शाखा एवं भिण्ड शाखा द्वारा आयोजित विश्व जल दिवस, रंग पंचमी एवं शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की आसंदी से प्रो. रामानंद शर्मा ने कहीं। इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली, वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र चौधरी, शैलेश सक्सेना, विपुल सेठ, अरविंद पावक, योगेश शर्मा, नौशीन हुसैन, विवेक जैन, विकास कुशवाह, कासिम खान, अब्दुल खान आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्राकृतिक स्त्रोतों के दोहन की वजह से मानव जीवन को पानी की तीव्र कमी जैसी कुछ विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रंग पंचमी के महत्व को बताते हुए कहा कि रंग गुलाल की वर्षा से वातावरण सतरंगी होता है, यह रंग पंचमी सभी धर्मों को मिलाने का कार्य करती है। प्रो. इकबाल अली ने बताया कि 23 मार्च को हम सभी लोग स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद करके शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने बताया कि इन तीनों महान क्रांतिकारियों की वजह से हमें देश को आजादी मिली थी इन तीनों महान क्रांतिकारियों को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी की सजा दी थी, यह दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, उन्होंने बताया कि इन लोगों ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम के अंत में तीनों महान क्रांतिकारियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई।