गंगा मन्दिर में मनाया होली मिलन समारोह, खेली फूलों की होली

भिण्ड, 22 मार्च। रंगों के पर्व होली का त्यौहार हमें प्यार और भाईचारा तथा आपस में मिल-जुलकर रहने का तरीका सिखाता है। यह बात गंगा मन्दिर में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरन ने कही।

फूलों की होली खेलते हुए अग्रवाल समाज के लोग

जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा प्रवक्ता भरत बंसल ने बताया कि सोमवार के रोज शहर के गंगा मन्दिर में अग्रवाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके आरंभ में भगवान गणेश की आरती की गई। इसके साथ ही महाराज अग्रसेन की मूर्ति के सम्मुख मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का अग्रवाल समाज द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर दीपक अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में फूलचंद्र अग्रवाल फूलजी द्वारा फाग गायन किया गया। इसके साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भजनों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मन्दिर प्रांगण में फूलों की होली खेली गई, यह दृश्य देखकर उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो उठा। इस अवसर पर शोभित अग्रवाल बॉबी, ज्योति अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, डॉ. सुरेश बंसल, डॉ. हिमांशु बंसल, रामबाबू अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, राममोहन अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, नीरज अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।