भिण्ड, 08 जुलाई| मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत एसबीआई बैंक के पास स्थित एटीएम सेंटर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 420, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुमित पुत्र रामदुलारे शर्मा उम्र 44 साल निवासी ग्राम गढ़ी ने पुलिस को बताया कि गत 28 मई को वह एसबीआई बैंक के पास मेहगांव स्थित एटीएम सेंटर पर रुपए निकालने आया था, जहां खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए।