भिण्ड, 08 जुलाई| रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मेहराखुर्द में पुरानी रंजिश के चलते हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। फरियादी की रिपोर्ट पर दो लोगों के विरुद्ध धारा 294, 506, 34, 336, 427 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मेहराखुर्द निवासी फरियादी ऊदल सिंह पुत्र थानसिंह राजपूत उम्र 52 साल ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण मधुराज एवं ब्रह्मराज राजपूत निवासी रौन ने उसे गांव में हनुमंत सिंह के खेत के पास घेर लिया और और उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से हवाई फायर कर दिए। जिससे एक गोली उसके ट्रेक्टर के टायर में लगी, फायरिंग से फरियादी की जांच संकट में पड़ गई। घटना के बाद आरोपीगण गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।