होली के गाने बजने पर पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच में हुआ विवाद
भिण्ड, 18 मार्च। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कनावर में होली पर डीजे बजाने के को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के आरोपियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद कनावर गांव के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच के बीच हुआ है।
जानकारी के अनुसार कनावर गांव में होली के अवसर पर डीजे लगे होने पर दूसरे परिवार ने तेज आवाज में न बजाने की बोला, लेकिन घायल व मृतक द्वारा आवाज धीमी न किए जाने पर इसी को लेकर आरोपी पक्ष ने गोली से फायर कर दिए, जो मृतक मझले पुत्र केशव सिंह भदौरिया उम्र 45 वर्ष के सीने में जा धसी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई व घायल रामू भदौरिया पुत्र वीरपाल सिंह उम्र 22 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, तभी परिवारीजनों द्वारा तत्काल आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मझले को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को गोली की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल गांव की तरफ रवाना हो गया।