प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर भारत नवनिर्माण मोर्चा ने दिया ज्ञापन

भिण्ड, 16 मार्च। भारत नवनिर्माण मोर्चा ने मोती महल ग्वालियर में कमिश्नर को लिखित सूचना देने पर किसी प्रतिनिधि को ज्ञापन लेने न भेजने पर ज्ञापन चस्पा किया। ज्ञात हो भारत नवनिर्माण मोर्चा ने करीब 20 दिन पहले प्रमोशन में आरक्षण खत्म कराने के लिए मोतीमहल पर ज्ञापन देने की घोषणा की थी। आज जब निर्धारित समय अनुसार जब मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दूसरे संगठनों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां कोई कमिश्नर कार्यालय का प्रतिनिधि नहीं मिला। तब मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाह ने आयुक्त के ओएस और डिप्टी कमिश्नर से फोन पर बात की और याद दिलाया कि मेरे द्वारा आपको कल मोतीमहल पर दोपहर एक बजे ज्ञापन देने की लिखित सूचना दी थी। जब डिप्टी कमिश्नर के किसी को ज्ञापन लेने को भेजने से मना करने पर ज्ञापन मोती महल पर चस्पा कर दिया गया।
भारत नव निर्माण मोर्चा द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रमोशन में आरक्षण सभ्य समाज में जायज नहीं है, क्योंकि जब दो अधिकारी/ कर्मचारी समान पद पर समान अधिकारों के साथ सेवा करते हों तो उनमें से एक शोषित या बंचित कैसे हो सकता है। प्रदेशों की उच्च अदालतों ने इसके विरुद्ध फैसले भी दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रमोशन में आरक्षण खत्म भी किया जा चुका है, जब उत्तर प्रदेश प्रमोशन में आरक्षण खत्म कर सकता है तो मप्र क्यों नहीं। मोर्चा द्वारा शासन को चेतावनी भी दी गई कि अगर 30 दिन के अंदर प्रमोशन में आरक्षण खत्म नहीं किया गया तो भारत नवनिर्माण मोर्चा प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।