बाजार में दोनों समय साफ-सफाई, बस्ती के अंदर की हकीकत कुछ और

आलमपुर/भिण्ड, 12 मार्च। केन्द्र और प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ सुथरे वातावरण में रखने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में नाले नालियां और सड़क की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद नगर परिषद आलमपुर साफ सफाई के प्रति लापरवाह बनी हुई है। हांलाकि नगर परिषद आलमपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने अंक बढ़ाने के चक्कर में आलमपुर बाजार में नालियों की साफ सफाई और रात्रिकालीन झाडू लगवाना जरूर शुरू कर दिया है। लेकिन आलमपुर बस्ती के अंदर साफ-सफाई की हकीकत कुछ और ही है।

खाली प्लाटों में हो रहा जल भराव पनप रहे मच्छर

आलमपुर कस्बे में आवासीय क्षेत्र में कई जगह खाली पड़े प्लाटों में जल भराव हो रहा है। यदि कस्बे में देभई चौराहे के समीप संस्कार विद्यालय के सामने देखा जाये तो खाली पड़े प्लाटों पर कई वर्षों से घरों से निकलने बाले गंदे पानी से जल भराव हो रहा है। इसी प्रकार बस स्टेण्ड मार्ग पर संतोष झा जौरी बाले के मकान के ठीक बगल खाली पड़े प्लाटों पर कई वर्षों से घरों से निकलने बाले पानी से जल भराव हो रहा है। आवासीय क्षेत्र में वर्षों से भरे गंदे पानी की वजह से समूचे मोहल्ले में मच्छर पनप रहे हैं। यदि आवासीय क्षेत्र में हो रहे जल भराव को जल्द ही नहीं रोका गया तो इन मोहल्लों में मच्छरों की वजह से बीमारी फैल सकती है।

कीचड़ से लबालब भरी नालियां सड़क पर बह रहा पानी

आलमपुर कस्बे में अनेक मोहल्ले ऐसे हैं, जहां पर महीनों से नाले-नालियों की साफ सफाई नहीं हुई है। परिणामस्वरूप नाले नालियां कीचड़ और कचरा से लवालब भरी पड़ी है और नालियों का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। आलमपुर कस्बे के वार्ड क्र.एक में नीखरा के खेत में बनी कालौनी में ही देख लीजिए नालियां कीचड़ से भरी पड़ी हैं और नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है। यही नहीं कई मोहल्ले के लोगों को स्वयं नालियां साफ करना पड़ रही है।