भिण्ड, 12 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 13 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर भिण्ड आ रहे हैं। वे मालनपुर स्थित होटल मनहार में दोपहर तीन बजे कि भाजपा की नवनियुक्त जिला कार्यसमिति की परिचय बैठक और भाजपा की आजीवन सहयोग निधि की बैठक को भी संबोधित करेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति के जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष अपेक्षित है। उक्त जानकारी भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया ने दी।