जैन समाज ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक को आज सौंपेगी ज्ञापन

भिण्ड, 10 मार्च। मौ नगर में जैन समाज के प्रमोद कुमार जैन की 22 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी एक मार्च 2022 को मौ नगर से हुई थी। जिस संदर्भ में मौ थाना मे की गुमशुदगी एक मार्च को दर्ज कराई गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा आज दिन तक कोई पता नहीं चल पाया है। इस संदर्भ में सकल जैन, अग्रवाल, कुशवाह, यादव, मुस्लिम एवं अन्य जैनोत्तर समाज द्वारा मौ थाने में ज्ञापन सौंपा गया। उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा युवती का पता नहीं लगाया गया। इस संदर्भ में कल संपूर्ण जैन समाज ग्वालियर चंबल के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा को 11 मार्च को सुबह 10 बजे ज्ञापन सौपेगा और ज्ञापन के माध्यम से उन्हें आगाह करेगा कि अगर हमारी बेटी को जल्दी जल्दी बरामद नहीं किया गया तो हम संपूर्ण जैन समाज के लोग उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।