15 पिस्टलों के साथ मेहगांव पुलिस ने पकड़ा हथियार तस्कर

खरगौन से बाई ट्रेन ग्वालियर में आकर बस से हथियार खपाने भिण्ड आ रहा था तस्कर

भिण्ड, 08 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के नेतृत्व में मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत मेहगांव पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों की एक बड़ी खेप लेकर आ रहे एक तस्कर को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारवार्ता में बताया कि एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव डीबीएस तोमर एवं सायवर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत को सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर भिण्ड जिले में अवैध पिस्टल कि बड़ी खेप खपाने करने के लिए आ रहा है, जिस पर थाना प्रभारी मेहगांव डीबीएस तोमर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान गोरमी तिराहे पर स्थित कृष्णा जूस सेंटर पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति बढ़ा बैग लिए खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने कि कोशिश कर रहा था। हमराही फोर्स की मदद से उसको पकड़ा, तलासी लेने पर उस व्यक्ति के बैग में 32 बोर की 15 पिस्टल मय मेगजीन के, 32 बोर की 15 मेगजीन पृथक से, 32 बोर के 10 जिन्दा राउण्ड कुल कीमत 45 लाख रुपए का जब्त किया गया। जिस पर से थाना मेहगांव में अपराध क्र.65/22 धारा 25(1)(ए)5, 25(1-बी)(ए), 3, 26 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।


जानकारी के अनुसार आरोपी वीरपाल पुत्र सोहन निवासी खरगौनी से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी स्वयं हथियार बनाकर विक्रय का कारोबार लंबे अर्से से कर रहा था, उसी के तहत वह खरगौन से बाई ट्रेन सबार होकर ग्वालियर उतरकर बस में सबार होकर मेहगांव आया था तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर मेहगांव पुलिस व सायबर की संयुक्त कार्रवाई में उसे धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि खरगौन से भिण्ड में किसको बैचने आ रहा था, और कहां डीलिंग होने वाली थी, तमाम बिन्दुओं पर पूछताछ जारी है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में खरगौन सहित इंदौर में मामले दर्ज हैं।

इनकी रही विशेष भूमिका

हथियारों के तस्कर को पकडऩे में थाना प्रभारी मेहगांव डीबीएस तोमर, सायवर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत, उपनिरीक्षक अरविंद सिकरवार, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आरक्षक आनंद दीक्षित, हरपाल, मुन्नेश सिंह तोमर, धीरज सिकरवार, दिनेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।