लापता बालिका की बरामदगी को लेकर आक्रोशित लोगों ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 08 मार्च। बीते आठ दिनों से रहस्यमाय ढंग से लापता हुई मौ नगर के अशोक कुमार जैन सेमरा वालों की भतीजी एवं प्रमोद कुमार जैन की पुत्री को खोज पाने में असफल हुई मौ पुलिस से नाराज मौ नगर के आधा दर्जन विभिन्न समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम मौ थाने में ज्ञापन सौंपे गए हैं। उक्त बालिका एक मार्च 2022 को शाम छह बजे अपने घर से लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट मौ थाने में रात को दर्ज करा दी गई थी। घर वालों ने भी अपने स्तर पर लगभग सारे प्रयास कर लिए, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं आया है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन भी निष्क्रिय होता हुआ दिखाई दे रहा है। लगभग आठ दिन तक प्रशासन भी कोई सबूत नहीं जुटा पाया। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को देख मौ नगर के जैन समाज एवं अन्य सभी समाजों में आंदोलन का माहौल बना हुआ। मंगलवार को सकल दिगंबर जैन समाज मौ के आव्हान पर मौ के यादव समाज, कुशवाह समाज, मुस्लिम समाज, अग्रवाल समाज के लोगों ने मौ थाना पहुंच कर प्रभारी थाना इंचार्ज को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया हैं कि ये जैन समाज ही नहीं बल्कि हम समस्त नगरवासियों की सामाजिक और बालिका की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, अगर इसमें जल्दी से जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो हम सर्व समाज को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में वीरेन्द्र यादव फौजी, शाकिर अली, प्रकाश चन्द्र जैन, पदम चन्द्र, सुरेश चन्द्र, कुशल कुमार, जिनेन्द्र कुमार, रिंकू जैन, कल्लू जैन बरोली, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, मोहित जैन, चेतन जैन, अमित जैन सोनू, चौधरी आगम जैन, अंशुल जैन और मुस्लिम समाज से जाहिद खां, साकिर अली, सिकंदर खां, सरदार खां, अग्रवाल समाज से कमलेश अग्रवाल, रामू अग्रवाल, रानू अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, यादव समाज से संजीव यादव, वीरेन्द्र यादव फौजी, सोनपाल यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, विजय यादव, जागेश यादव, बहादुर सिंह यादव, कुशवाह समाज से हरनारायण सिंह कुशवाह, गोपाल सिंह कुशवाह, रवि कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह, रामू कुशवाह, रमेश राठौर, दिनेश राठौर आदि लोग सम्मलित थे।
फोटो 08 बीएचडी-05