पूर्व विधायक कटारे चार दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे

भिण्ड, 08 मार्च। अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे चार दिवसीय दौरे पर क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने बताया कि कटारे आठ मार्च को भोपल एक्सप्रेस से भोपाल से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से भिण्ड के लिए निजी वाहन से भिण्ड के लिए रवाना होंगे। नौ मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निज निवास अटेर रोड पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय विधानसभा में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

बरौआ तालाब दरगाह का सालाना उर्स प्रोग्राम कल से

मौ। नगर के वार्ड क्र.13 गल्ला मण्डी के पीछे वाली साइड में बरौआ तालाब के किनारे स्थित दरगाह पर प्रति वर्ष लगने वाला तीन दिवसीय उर्स मेला का आयोजन आगामी 10-11-12 अप्रैल को हो रहा है। दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष इकबाल खां पठान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मौ नगर की प्राचीन बरौआ दरगाह पर आयोजित उर्स मुबारक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोहद विधायक मेवाराम जाटव तशरीफ ला रहे हैं। अंतिम दिन दोपहर 12 बजे से प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा कब्बाली प्रस्तुत की जाएगी। कमेटी की ओर से सभी कब्बाली श्रोताओं से उक्त कार्यक्रम में तशरीफ लाने की गुजारिश की है।