भिण्ड कलेक्टर की नई पहल- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में कलेक्टर स्वयं करते है हितग्राही को फोन

भिण्ड, 06 जुलाई। कलेक्टर भिण्ड ने एक नई पहल प्रारंभ की है जिसके अंतर्गत कलेक्टर स्वयं सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत दर्ज शिकायतों में हितग्राही से चर्चा कर शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसके संतुष्टि पूर्ण निराकरण की कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस इस मुहिम के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत दर्ज शिकायत में निराकरण एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर उसके निराकरण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते है एवं उसकी संतुष्टि होने पर शिकायत को बंद करते है। कलेक्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुविभाग लहार अंतर्गत लहार, रौन, मिहोना, आलमपुर दबोह, असवार राजस्व वृत की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। उन्होंने रौन, मिहोना, लहार, दबोह, आलमपुर, असवार की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में संबंधित नायब तहसीलदार, पटवारी से बात की एवं शिकायतों में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं से बात कर उनका निराकरण किया एवं शिकायतकर्ता ने संतुष्टि पूर्वक शिकायतें बंद करवाई।